पटना डेस्क : हमने आज तक बारात में दहेज समेत अन्य चीजों को लेकर लड़ाई-झगड़ों की खबरें तो खूब सुनी है।लेकिन बहराइच जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां चाट को लेकर ऐसा बवाल मचा कि खून खराबा हो गया. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बिहार बुलाकर मंदिर में रचाई शादी, फिर का’ट दिया प्राइवेट पार्ट
दरअसल पूरा मामला बहराइच जिले के तमाचपुर गांव का है. यहां का रहने वाला निवासी एक युवक शहर में आयोजित एक शादी समारोह में बाराती बनकर आया था. बारात जैसे ही दरवाजे पर पहुंची तो बारात में शामिल एकर युवक ने चाट बना रहे कारीगर से टिक्की मांगी. कई बार मांगने के बाद भी जब युवक को टिक्की नहीं मिली तो उसने फिर टिक्की की मांग की. जिससे नाराज होकर कारीगर ने युवक के ऊपर टिक्की बनाने वाली धारदार खुरपी से उसके ऊपर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
बिहार में शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने करवाई पति की हत्या, वजह कर देगी हैरान
बता दें, थाना रामगांव क्षेत्र के ग्राम तमाचपुर से शहर के गुदरी मोहल्ले में बारात आई थी. बरात में तमाचपुर गांव निवासी शिवम (20) भी आया था. जिला अस्पताल में भर्ती शिवम ने बताया कि बरात कोतवाली नगर के महाजनी स्कूल में रुकी थी जहां बरात में आये बारातियों के नाश्ते के लिये चाट आदि की दुकान पर उसने कारीगर से टिक्की की मांग की काफी देर तक खड़ा रहने के बाद जब उसके दोस्त को चाट नहीं दिया तो शिवम ने चाट वाले से विरोध जताया.