तरारी| प्रमुख डेजी कुमारी और उनके सहयोगी पंचायत समिति सदस्यों ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय आंगनबाड़ी कार्यालय पशु चिकित्सा केंद्र ई किसान भवन का निरीक्षण किया | अंचल कार्यालय के निरीक्षण में अंचलाधिकारी निभा कुमारी समेत कार्यालय के कई कर्मी अनुपस्थित पाए गए |वही प्रखंड कार्यालय का सबसे बुरा हाल था | यह कार्यालय केवल आदेशपाल के भरोसे कोरम पूरा करने के लिए खोला गया था | प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत सभी कर्मी अनुपस्थित थे | कमोबेश आंगनबाड़ी कार्यालय का ही यही हाल था सीडीपीओ सुपरवाइजर का कहीं कोई आता पता नहीं था कार्यालय सहायक और डाटा ऑपरेटर कार्यालय खोलकर बैठे हुए थे | ई किसान भवन का ताला भी नहीं खुला था | वैसे वहां उपस्थित कई किसानों ने बतलाया कि सप्ताह में कभी-कभार ही यह खुलता है | कृषि पदाधिकारी का पद रिक्त रहने से कृषि विभाग लावारिस हो गया है पशु चिकित्सालय के निरीक्षण में चिकित्सक अनुपस्थित थे केवल आदेशपाल अस्पताल खोलकर बैठे हुए थे | प्रमुख बेजी कुमारी पंचायत समिति सदस्य नीतीश कुमार अजय गिरी विनय पासवान जसवंत पासवान समेत कई प्रतिनिधियों ने निरीक्षण के बाद बतलाया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित अधिकांश कार्यालयों के पदाधिकारी और कर्मचारी अक्सर गायब रहते हैं | जिस कारण दूरदराज के आने वाले लोगों को आवश्यक कार्य कराने में काफी दिक्कतें होती है | दाखिल खारिज का काम बरसों से पेंडिंग पड़ा हुआ है | अंचलाधिकारी की मनमानी से जनता त्रस्त है अनुपस्थित पदाधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ जिले के आला अधिकारियों को लिखित शिकायत किया जाएगा |

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की