सासाराम। गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के नर्सिंग कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित आईएसपीएन के 21 वें राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन शनिवार को विभिन्न सत्रों में नर्सिंग क्षेत्र के विद्वान वक्ताओं ने देश के कोने-कोने से आए नर्सेज को नर्सिंग की दुनिया की विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। इस दौरान नर्सिंग सेवा को और बेहतर बनाने तथा नर्सिंग के क्षेत्र में नए शोध के लिए छात्रों को प्रेरित किया गया। आज के दिन आयोजित चौथे से लेकर आठवें सत्र तक वक्ताओं ने छात्रों को अलग-अलग विषयों पर आधारित विंदुओं से अवगत कराया।(रोहतास: सम्मेलन के दूसरे)
Read Also: रोहतास: एबीवीपी के 74 वें स्थापना दिवस पर प्रतिभा निखार शिविर का आयोजन
इस दौरान दयानंद सागर विश्वविद्यालय बंगलुरु की प्राचार्य डॉ शर्मिला जे, अजीत नर्सिंग इंस्टीट्यूट सुनम पश्चिम बंगाल की प्राचार्य डॉक्टर रमनदीप कौर, नारायण नर्सिंग कॉलेज जमुहार की सहायक प्राध्यापक नंदिनी भूमिज्, नर्सिंग कॉलेज पटना के प्रोफेसर डॉ राजेश कुन्नूर, अपोलो कॉलेज ऑफ नर्सिंग चेन्नई की प्राध्यापक अनुराधा सी ने अपने अपने वक्तव्य दिए ।इस दौरान वक्ताओं ने प्रभावी ढंग से सेवा करने तथा आदर्श नर्सिंग की परिकल्पना को साकार करने के साथ ही पैनल डिस्कशन का आयोजन कराया ।इस दौरान विभिन्न राज्यों से आए हुए छात्र छात्राओं ने अपनी जिज्ञासा से संबंधित प्रश्न पूछे तथा समाधान पाकर संतुष्ट हुए ।उल्लेखनीय है कि यह सम्मेलन कल समाप्त हो जाएगा।(रोहतास: सम्मेलन के दूसरे)