नोखा| रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सासाराम-आरा स्टेट हाइवे पर बस और कार में सीधे टक्कर में कार सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल चालक की मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई।(रोहतास: नोखा IDBI बैंक) मृतक महिला की पहचान डालमियानगर निवासी निमिता श्रीवास्तव के रूप में की गई है, जो आईडीबीआई बैंक के नोखा शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थी।(रोहतास: नोखा IDBI बैंक)
कैमूर: बधार में अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में मची सनसनी