कांग्रेस के बिना कोई भी विपक्षी गठबंधन सफल नहीं होगा: अविनाश पांडे
कहा- झारखंड में चिंतन शिविर के बाद अब होगा संभागीय सम्मेलन
मीडिया दर्शन/ नई दिल्ली| कांग्रेस महासचिव और झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि भाजपा के विरोध में बनने वाला कोई भी गठबंधन कांग्रेस के बिना सफल नहीं होगा। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और उसके तानाशाहीपूर्ण रवैए के खिलाफ सभी विरोधी ताकतों को एक साथ आना होगा।
श्री पांडे ने यह बात शुक्रवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हुई मुलाकात के संदर्भ में कही। हालांकि उन्होने साफ किया कि केसीआर और सोरेन की मुलाकात से कांग्रेस को कोई दिक्कत नहीं है। उन्होने कहा कि हेमंत सोरेन पहले से कांग्रेस के साथ है तो केसीआर भी पूर्व में कांग्रेस नेतृत्व वाले गठबंधन (संप्रग) में रह चुके हैं। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि यह समय का तकाजा है कि सभी विपक्षी पार्टियां मौजूदा सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों के खिलाफ एक मंच पर आएं। बता दें कि भाजपा विरोध का झंडा उठाए केसीआर इसके पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी मिल चुके हैं।
गठबंधन सरकार का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जल्द
अविनाश पांडे ने बताया कि झारखंड कांग्रेस पार्श्वनाथ में संपन्न तीन दिवसीय चिंतन शिविर के बाद अब 5 मार्च से 13 मार्च तक पांच संभागीय सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। इन सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य सदस्यता अभियान को तेज करना, पार्टी के विभागों व प्रकोष्ठों के लिए अगले 100 दिनों के लिए एक रोडमैप तैयार कराना और 30 दिनों के भीतर बूथ समितियां तैयार कराना है। सम्मेलन में कांग्रेस घोषणापत्र के कार्यान्वयन की समीक्षा होगी तो मोदी सरकार के खिलाफ जन आंदोलन की रूपरेखा भी बनेगी। प्रभारी ने उम्मीद जताई कि गठबंधन सरकार का न्यूनतम साझा कार्यक्रम और एक समन्वय समिति का गठन शीघ्र होगा।