Nitish Kumar Vs BJP: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हुए हैं, ताकि साल 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सरकार से हटाया जा सके। बीजेपी विपक्ष की इस कवायद से ज्यादा विचलित नहीं है, लेकिन सतर्क हो चुकी है। इसके बाद अब बीजेपी ने भी अपना रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।
Cricket News: WTC के बाद रिटायर होंगे ये 4 बड़े खिलाड़ी! BCCI पहले ही कर चुका है साइड!
लोकसभा चुनाव से पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने बीते दिन तेजस्वी यादव के साथ मिलकर दिल्ली में राहुल गांधी समेत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने खुद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बैठक में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं और सभी पार्टियों को साथ आने के लिए कहा गया है। इसी के साथ मल्लिकार्जुन खरगे ने भी बताया कि वह जल्द तमाम विपक्षी पार्टियों से मुलाकात करेंगे और उनसे उनका तर्क समझने की कोशिश करेंगे। जिसका मतलब साफ है कि विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है। हालांकि दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपना प्लान बनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी विपक्ष को धराशाई करने के लिए छोटी मोटी पार्टियों को अपने साथ लाने में जुट चुकी है।
Nitish Kumar Vs BJP: जानिए इनसाइड स्टोरी
एक रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के एक प्रमुख नेता ने कहा कि विपक्ष के अपने अंतर्विरोध इतने ज्यादा हैं कि भाजपा को चुनौती देने की स्थिति नहीं है। कांग्रेस अब उतनी मजबूत नहीं है। वहीं क्षेत्रीय दलों में से कई की भाजपा के साथ भी अच्छी समझ है और वह भले ही विपक्षी खेमे में हों, लेकिन कांग्रेस के साथ नहीं हो सकते। इसके अलावा नीतीश को लेकर अब विश्वास का संकट भी रहेगा। बार-बार पाला बदलने से उनकी छवि भी प्रभावित हुई है।
हम आपको बता दें बीजेपी लोकसभा चुनाव के साथ ही साथ साल 2025 में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी काफी सतर्क है। जिस वजह से पिछले कुछ दिनों से खबरें आ रही है कि जीतन राम मांझी जो सीएम नीतीश कुमार के करीबी रहे हैं, वह पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। जिसका मतलब साफ है कि सीएम नीतीश कुमार के गुट में भी बीजेपी सेंध मारने के लिए बिल्कुल तैयार है। हालांकि मांझी पार्टी की तरफ से कहा जा रहा कि यह एक औपचारिक बैठक है। लेकिन खबरों की मानें तो इसमें सियासी मसलों पर भी बातचीत हो सकती है।