पटना डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों से चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। एक तो वह लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को शिकस्त देने के लिए पूरे विपक्ष को एक करने में जुटे हुए हैं। इसके साथ ही बीते दिन अमित शाह जब से बिहार आए और उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। उसके बाद से अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी बेचैनी बढ़ गई है और उन्होंने अपने आवास पर कई विधायकों की बैठक आयोजित की है।
बिहार: चाउमिन वाले के प्यार में पागल हुई पत्नी, बंदिशें लगी तो उठाया खौफनाक कदम
एक रिपोर्ट के अनुसार सीएम इन विधायकों से पार्टी के आगामी लोकसभा चुनाव और सरकार के तरफ से चलाई जा रही योजनओं के बारे में जानकारी लेंगे। इससे पहले नीतीश कुमार ने शालिनी मिश्रा और अजय चौधरी से मुलाकात की है। इसके बाद आज वह डॉक्टर संजीव कुमार समेत कई नेताओं से मिलेंगे। शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विधायकों से मुलाकात सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है। इस दौरान सीएम के तरफ से विकास कार्यों तथा लोगों की प्रतिक्रियाओं से जुड़ा फीडबैक भी लिया जाएगा। जेडीयू सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम का यह कार्यक्रम आने वाले दिनों में भी जारी रहने की संभावना है।
शादी होकर आई नई नवेली दुल्हन ने बच्ची को दिया जन्म, पति ने साथ रखने से किया इनकार
सीएम नीतीश सभी विधायकों से अलग-अलग मिलकर बात कर करेंगे। सीएम नीतीश कुमार अपनी पार्टी के विधायकों से मिलकर मौजूदा सरकार का फीडबैक ले रहे हैं। विधायकों के क्षेत्र में क्या माहौल है, जनता का क्या मूड है और विकास कार्यों से वे संतुष्ट हैं या नहीं, इन सभी बातों को खंगाला जा रहा है। विधायकों के लिए भी सीएम के साथ सीटिंग के अवसर की तरह है, जिसमें वे क्षेत्र से जुड़ी समस्याएं और संभावित कार्यों पर भी उनसे चर्चा कर पा रहे हैं। इसके निपटरा को लेकर सीएम के तरफ से जो निर्देश दिए जाएंगे वह भी काफी असरदार होने की संभावना है।