Nitish Kumar Announcment: बिहार सरकार लगातार युवाओं से लेकर सरकारी कर्मचारियों को तोहफे देने का काम कर रही है। पिछले दिनों नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक हुई थी, जिसमें कई अहम मुद्दों पर मुहर लगाई गई है। खासकर इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है, जिस वजह से सीएम कुमार ने राज्य कर्मियों को ईद से पहले ही वेतन देने का निर्णय कर लिया है। इस महीने का वेतन 20 अप्रैल तक दे दिया जाएगा।
Salman Khan News : सलमान खान को फिर मिली जा’न से मारने की धम’की, कॉलर ने तारीख भी बताई
एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार सरकार के वित्त विभाग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। ईद का त्योहार 21-22 अप्रैल को होने की संभावना है। ऐसे में बिहार सरकार ने आदेश दिया है कि इस महीने का वेतन 20 अप्रैल से पहले दे दिया जाए, ताकी मुस्लिम समुदाय के कर्मियों और अधिकारियों को ईद का त्योहार मनाने में कोई परेशानी नही हो।
Nitish Kumar Announcment: CM नीतीश कुमार ने लिया एक और फैसला
हम आपको बता दें, पिछले वर्ष भी नीतीश सरकार ने राज्य के सरकारी कर्मियों को ईद का तोहफा दिया था। अब इस साल भी सरकार ने कर्मियों OMG: फिल्म की तरह हुआ पति का बंटवारा, पहली पत्नी को मिलेगी जमीन, दूसरी को मिलेगा प्यारको ईद से पहले वेतन देने का फैसला लिया है। इससे पहले नीतीश सरकार ने रमजान को लेकर ऑफिस टाइम में एक घंटे की छूट दी थी। सरकार ने इस फैसले को सिर्फ इसी साल के लिए नहीं बल्कि इस निर्णय को स्थाई कर दिया है।