बिहार में लगातार क्राइम बढ़ता जा रहा है, जिस वजह से आम जनता परेशान होती है। ऐसा ही कोई दिन होगा जिस दिन बिहार में कोई न कोई क्राइम नहीं होता है। इस बीच ताजा मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है, जहां एक रिक्शा ड्राइवर की हत्या कर दी गई है और जब इस पूरी हत्या का मामला सुलझा तो सभी लोग हैरान रह गए।
एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार के भागलपुर में एक अनार दो बीमार के कारण एक आशिक की हत्या कर दी गई है। कहा जा रहा कि जिस रिक्शा ड्राइवर की हत्या हुई है, उसकी हत्या करने वाला और कोई नहीं बल्कि उसकी पूर्व प्रेमिका का प्रेमी है। दरअसल, ड्राइवर ने कुछ दिन पहले इस मामले के आरोपी युवक और लड़की का एक गंदा वीडियो बना लिया था और बार- बार उसे वायरल करने की धमकी भी देता था। इतना ही नहीं इस ड्राइवर ने लड़की के प्रेमी से उधार पैसे भी ले रखे थे।
बता दें, इसके बाद लड़की के परेशान लवर ने अपने दोस्तों से मिलकर ड्राइवर की हत्या की साजिश रची और इसको विश्वास में लेकर पार्टी करने के लिए बुलाया। इसके बाद सभी आरोपित अंकुश कुमार के टोटो पर सवार होकर मक्खातकिया से गोशाला रोड होते हुए बहियार चले गए। पहले तो चारों ने मिलकर शराब पी। इसके बाद ड्राईवर की नाक और मुंह गमछे से दबाकर मार डाला।