सासाराम(कार्यालय)। रोहतास कैमूर निकाय विधान परिषद चुनाव का सियासी पारा कैमूरांचल घाटी में बढती गर्मी के साथ हीं चढता जा रहा है। सोमवार को एनडीए प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह और राजद प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है।

नामांकन प्रकिया रोहतास जिलाधिकारी कक्ष में पूरी की गयी नामांकन के दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों का काफिला जिला मुख्यालय और आसपास की सड़कों पर तो दिखा हीं एनडीए समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में उडनखटोला भी मंडराते देखा गया।

आकाश में मंडराते उडनखटोले को देख आम जनता को भी चुनावी सरगर्मी का अहसास होता दिखा। राजद प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह के पक्ष में नामांकन सभा में भारत सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर कांति सिंह, विधायक विजय कुमार मंडल , विधायक पूर्व मंत्री अनीता देवी, काराकाट विधायक अरुण सिंह, डेहरी विधायक फतेह बहादुर सिंह, मोहनिया विधायक संगीता, भभुआ विधायक भरत बिंद मौजूद रहे।