नासरीगंज : भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष के तृतीया को हरितालिका तीज का त्योहार पुरे प्रखंड क्षेत्र समेत नगर में धूम-धाम से मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर सुहागिन महिलाएँ अपने पति का साथ जन्म-जन्मान्तर तक पाने के लिए इस व्रत को करती हैं। तीज के अवसर पर पूरे दिन सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखा और सोलह श्रृंगार कर नए वस्त्र पहन कर भगवान् शंकर और माँ पार्वती की पूजा अर्चना किया। सभी महिलाएं मंदिर में एकत्रित होकर पूजा अर्चना की और तीज की कथा सुनी।वहीं ठाकुरबाड़ी मंदिर के पुजारी पंडित मनीष कुमार शास्त्री ने बताया की आज प्रत्येक सुहागिन महिला भगवान् भोलेनाथ से यही वरदान मांगती हैं कि जिस तरह उन्होंने माता पार्वती को अक्षय का वर दिया था,( पति की लंबी आयु)
Read also: सासाराम : जिले में घटा कोरोना संक्रमण का मामला, पिछले सात दिनों में मिले 11 संक्रमित
वैसे ही वह उसके सुहाग की भी रक्षा करें।वही नव विवाहिता युवतियों को उनके ससुराल से मायके बुला लिया जाता है।अपने मायके आने के बाद महिलाएं गीत गाती हैं।झूला झूलती हैं और नाचती हैं।तीज में महिलाओं के मायके से काफी भेंट व उपहार मिलते हैं।जिसमे नए वस्त्र और मिष्ठान के साथ हरी चूड़ियाँ, मेहँदी एवम् अनेक प्रकार की वस्तुएँ होती हैं।इस दिन की घरो में ठेकुआ,पेडुकिया और अन्य बहुत से पकवान बनाई जाती हैं।( पति की लंबी आयु)