नरकटियागंज| स्व. रामहर्ष पाठक महिला फुटबॉल प्रतियोगिता के उदघाटन मैच में नरकटियागंज की टीम ने हथौड़ा नेपाल की टीम को चार शुन्य से पराजित कर दिया। अत्यंत रोचक मुकाबले में नरकटियागंज की टीम ने खेलु शुरू होने के साथ ही पहला गोल दाग कर मैच पर मजबुत पकड़ बना लिया। इससे पहल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि वाल्मिकीनगर के सांसद सुनील कुमार विशिष्ट अतिथि सभापति राधेश्याम तिवारी, ई.ओ. आमिर सुहैल, सिटी मैनेजर रितेश समाजेसेवी राजेश श्रीवास्तवआदि ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टाउन क्लब के सचिव सुनील वर्मा ने बताया कि टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद के द्वारा प्रतिदिन बेस्ट टवेंटी टू का पुरस्कार दिया जाएंगा। मुखिया राहुल जायसवाल, अवधकिशोर सिन्हा, भोट चतुर्वेदी, अवधेश तिवारी, डाँ. आफताब आलम, छोटेलाल प्रसाद, राजेश्वर पाठक, आदित्य कुमार, रामाशंकर प्रसाद, मुकुंद मुरारी, शिवकुमार साह, अरविंद तिवारी पार्षद रमेश कुमार शर्मा पार्षद प्रतिनिधि, कृष्णा प्रसाद देवीलाल,अभिजीत आनंद उर्फ गोलू वर्मा, शेखर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की