समस्तीपुर : जिले के पुसा प्रखंड वैनी के निवासी स्वर्गीय टूना साह एवं मधुरानी जी की पुत्री प्लस टू सर्वोदय उच्च विद्यालय की संगीत शिक्षिका तथा सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुमन सौरभ साफ सफाई अभियान को लेकर बहुत सक्रिय रही है । यह अपने स्कूल , घर तथा आस-पड़ोस की बराबर साफ – सफाई करती तथा करवाती रहती हैं। लोगों में भी साफ-सफाई को लेकर जागरूकता आई है। यह अपने स्कूल में एम एच एम की लीडर है तथा हाल ही में इन्हें महिला विकास निगम, बिहार और यूनिसेफ द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम महावारी स्वच्छता प्रबंधन एवं जागरूकता अभियान हेतु सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया है।
प्रतिकूल परिस्थितियों में काम करना अपने आप में एक उपलब्धि से कम नहीं। इन्होंने लोगों के उपवास की कभी परवाह नहीं की तथा अपने लक्ष्य पर अडिग रहीं। इनका उद्देश्य अशिक्षा, गरीबी, दहेज, प्रदूषण से समाज को मुक्त कराना है। यह अपने व्यस्ततम समय से समय निकालकर सामाजिक कार्य करती रहती हैं। “इनका कहना है की स्वच्छता एक अच्छी आदत है। यह हमें शारीरिक, सामाजिक और बौद्धिक रूप से स्वस्थ रखता है। हमें अपने घर, विद्यालय,पशु तथा आस-पड़ोस के वातावरण को साफ रखना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की बीमारी ना हो । अपने शरीर को स्वच्छ रखना चाहिए। खान – पान में स्वच्छता जरूरी है। कूड़ेदान का उपयोग करना चाहिए। खुले में शौच नहीं करना चाहिए। प्लास्टिक के उपयोग पर पाबंदी होनी चाहिए।
साफ – सफाई हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग होना चाहिए। गंदगी से बहुत सारी बीमारियां पैदा होती है जो मनुष्य के विकास में बाधा डालती हैं। हमें अपने बच्चों में भी आदत डालनी चाहिए। साफ – सफाई का कोई खास दिन नहीं होता। जहां गंदगी हो वहां बेझिझक सफाई करनी चाहिए। इसे हमें जिम्मेदारी के रूप में लेना चाहिए तभी स्वच्छ भारत का निर्माण हो सकेगा।” हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है।