मीडिया दर्शन रामगढ़ कैमूर
पूर्व मंत्री एवं विकासील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी गुरुवार को निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा के दौरान गोड़सरा पोखरे पर पहुंच कार्यक्रम का हिस्सा बने।इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जैसा कि आप लोग जानते हैं बिहार सरकार में मैं मंत्री था अपने दम पर और आप लोगों के सहयोग से बिहार में मेरे पार्टी से चार विधायक बने । लेकिन हमारे चारों विधायकों को गलत तरीके से खरीद लिया गया।अब समय बहुत नजदीक आ गया है। कि इसका बदला लिया जाए । अब आरक्षण की जो बात करेगा उसी के साथ निषाद बात करेगा ।आरक्षण नहीं तो वोट नहीं गठबंधन नहीं,एवं गठबंधन नहीं तो वोट नहीं। उन्होंने कहा कि एक रोटी कम खाइए और अपने बच्चों को जरूर पढ़ाइए।केंद्र सरकार पर तीखी हमला बोलते हुए कहां की दिल्ली की सरकार अंधा और बहरा हो गया है सरकार को मंदिर बना कर वोट लेने का मन है।हॉस्पिटल नहीं बनाना हैं । सरकार को मंदिर नहीं अस्पताल बनाने की जरूरत है ।अब निषाद समाज के लोग जागरूक हो गए है। आगे उन्होंने बताया की आजादी मिलने के बाद जिनके बाप दादाओं ने अंग्रेजों का गुलामी करते थे ।
प्लास्टिक रहित वातावरण के थीम के साथ मनाया गया 77वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह
आज वही लोग मालिक बना हुआ है । जिनके बाप दादाओं ने देश को आजादी दिलाने के लिए शहीद हुए हैं ।आज वो दो वक्त के रोटी के लिए जूझ रहा है।ये देश आप लोगो का है। संघर्ष करने की जरूरत है।अगर संघर्ष करेंगे तो आपके आने वाले पीढ़ी को न्याय मिलेगा । इसलिए साथियों बाबा भीमराव अंबेडकर ने हमें वोट की शक्ति दिया है। पहले के जमाने में रानी के कोख से जन्म हुआ बच्चा राजा बनता था । बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा जो हमें सविधान मिला है इस संविधान में वह ताकत है। एक गरीब का बेटा और मछुआरे का बेटा राज्य का मुख्यमंत्री और देश का प्रधानमंत्री बन सकता है। तकरीबन बारह बजे उनका संकल्प यात्रा का काफिला रामगढ़ पहुँचा ।जहां वे ब्लॉक मुख्य प्रवेश द्वार से पैदल गोड़सरा पोखरे पर प्रस्तावित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे।इस दौरान लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।वही जयकारे से वातवारण गुंजयमान हो उठा।जगह जगह फूल मालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।जहां स्वागत से प्रभावित मंत्री ने भी काफिले एवं कार्यकताओं को हाथ जोड़कर अभिवादन की,लोग पार्टी का झंडा लिए कार्यक्रम स्थल पर डटे रहे।कार्यकताओं की जोश जुनून के आगे उमस भरी गर्मी मानो फीकी पड़ी रही।आगमन पर महिलाएं भी पूरी मुस्तैदी के साथ डटी रही।सभा के दौरान सहनी ने उपस्थित लोगों से गंगाजल गिराकर संकल्प दिलाया।जहाँ सभी लोगों ने एक स्वर में कहाँ की आरक्षण नहीं तो वोट नहीं ,आदि कई बातों से उकेर संकल्प दिलाया। बताते चले आरक्षण संकल्प यात्रा रथ पर मुकेश सहनी सवार होकर उत्तर प्रदेश झारखंड और बिहार में 101 दिन की यात्रा पर निकले हुए हैं । इसी क्रम में इनका उक्त यात्रा कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड पहुंचा हुआ था । मौके पर निषाद समाज सहित पार्टी के लोग युवा महिला बूढ़े बुजुर्ग सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए थे ।