पटना डेस्क: बिहार में रामनवमी के जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर अब हर तरफ चर्चा हो रही है। इस बीच बीजेपी शासित राज्य मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीएम नीतीश कुमार को अपने राज्य आने का आमंत्रण दिया है। मिश्रा का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार को एमपी आकर देखना चाहिए कि आखिरकार एक सरकार कैसे चलाई जाती है।
IPL Dream 11: वकील रातोंरात बना करोड़पति, दो टीम बनाईं और दोनों में लगा जैकपॉट
एमपी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि रामनवमी के दौरान उनके राज्य में फूल बरसते हैं। पत्थर नहीं। इसके अलावा मिश्रा ने सीएम नीतीश कुमार को इफ्तार की नाटक बाजी बंद करने की भी सलाह दी है। आज भोपाल में मीडिया से बात करते हुए जब उनसे बिहार में हो रहे हिंसा के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को न्योता देते हुए कहा- मैं नीतीश कुमार से कहूंगा कि इफ्तार की नौटंकी उन्हें बंद करना चाहिये। नीतीश कुमार ने पूरे बिहार में दंगों को प्रश्रय दिया। बिहार को झुलसाने का काम किया। नीतीश कुमार गले लगाकर पीठ में छूरा भोंकने का नाटक करते हैं।
Malaika Arora: सोफे पर बैठकर मलाइका अरोड़ा ने कराया हॉट फोटोशूट, देखिए विडियो और तस्वीरें
हम आपको बता दें बिहार के सासाराम नालंदा जिले में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी। जिसके बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया था। इस बात को लेकर अब हर तरफ चर्चा हो रही है और बीजेपी इसका जिम्मेदार सीएम नीतीश कुमार को बता रही है।