मोहम्मदाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा अवैध तरीके से धन ,भू संपति व अचल संपत्ति एकत्रित करने वाले माफियाओं के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान के तहत आज पुलिस अधीक्षक गाजीपुर रोहन पी बोत्रे की अगुवाई में जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा आज पारित कुर्की आदेश अन्तर्गत धारा १४(१) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी अधिनियम१९८६विरुद्ध अभियुक्त गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी, निवासी युसुफपुर मुहम्मदाबाद, गाजीपुर द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई चार मौजों की अवैध भू संपतियों को मुनादी करा कर खेत में बोर्ड लगाकर कुर्क कर दी गई।(गाजीपुर: सांसद अफजाल अंसारी)
Read Also: फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे 14 शिक्षकों का नियोजन रद्द
परगना व तहसील मुहम्मदाबाद गाजीपुर के मौजा माचा अराजी नंबर 159व अराजी ,142मे से 1.o4133हेक्टेयर भूमि कीमत 42 लाख 68हजार सौ रुपए,मौजा नृसिंह पुर में अराजी नंबर 12,14,15,16के कुल रकबा 0,642हेक्टेयर भूमि कीमत 45लाख 72 हजार,मौजा धनेठा स्थित अराजी नंबर 278,और अराजी नंबर 282और अराजी नं283व अराजी नंबर 250के कुल भूमि में से 1.762हेक्टेयर तथा अराजी 284, 285,289, 292, 293, 295 मे से कुल 2.562हेक्टैयर भूमि मूल्य 2 करोड़ 52.लाख11 हजार 100रुपये एवं चौथा मौजा खरडिया में अराजी नंबर 91रकबा 2.603हेक्टैयर कीमत एक करोड़ 6. लाख 72हजार की भूमि अवैध तरीके से खरीद फरोख्त कर खारीज दाखिल न कराने व दान अभिलेख बनाकर दान कर देने से संबंधित उपरोक्त भूमि अचल संपत्ति को कुर्की किया गया है।(गाजीपुर: सांसद अफजाल अंसारी)
इन कुर्की की गयी समस्त भूमि की बाजारु कीमत 14. करोड 90 लाख बताया जा रहा है। कुर्की के दौरान पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर, उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद हर्षि तिवारी ,सीओ सिटी के अलावा मुहम्मदाबाद, कासिमाबाद सर्किल क्षेत्र के विभिन्न थानें भांवरकोल, करीमुद्दीनपुर, मुहम्मदाबाद, आदि के महिला/पुरुष नौजवान अपने अपने थानाप्रभारियों के साथ उपस्थित रहे।सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ इतनी बड़ी कुर्की की कार्रवाई लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।