रोहतास: शहर के महावीर स्थान कुराईच स्थित राजेन्द्र विधालय में शनिवार को मातृ दिवस के उपलक्ष्य में मातृ दिवस मनाया गया. इस खास अवसर पर विधालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नन्हे बच्चों ने अपनी प्रतिभा प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों ने मातृ दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किऐ और कविताओं का प्रदर्शन प्रार्थना सभा में कर मां का हमारे जीवन में महत्त्व को दर्शाया.(जिले के राजेन्द्र विधालय)
विधालय में जूनियर सेक्शन कि कक्षाओं में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे छात्र छात्राओं के लिए डांस वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने माताओ के लिए मातृगीतो पर नृत्य प्रस्तुत कर अपने माताओ के प्रति स्नेह का प्रदर्शन किया.
कक्षा नर्सरी से दुसरी तक के छात्रों ने ‘मदर्स’ डे कार्ड में किंग एक्टीविटी में भाग लिया. बच्चों ने विभिन्न रंगों के पेपर से अपनी मां के लिए बहुत प्यारे एवं सुन्दर कार्ड बनाये जिसमें उनका स्नेह साफ झलक रहा था. साथ ही साथ उनमें अपनी मां के प्रति आदर भी देखने को मिला.
इस अवसर पर ऐकडेमिक इंचार्ज ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में अपनी मां के प्रति स्नेह आदर उनके महत्व को बढ़ाना है जिससे बच्चे संस्कारिक तो बने साथ ही साथ उनमें मानवता भी प्रखर हो उसकी समझ बढ़े.(जिले के राजेन्द्र विधालय)
कार्यक्रम के सफल आयोजन में ऐकडेमिक इंचार्ज शिक्षिका सुषमा श्रीवास्तव,मधुलता श्रीवास्तव,नूरसांग सेरेवा, आलोकिता सिन्हा, अनामिका कुमारी, गीता सिंह,रीतु राज, सीमा गुप्ता, आदि का योगदान रहा.