बढ़ते परिवेश को देखते हुए आजकल के मां-बाप बचपन से ही अपने बच्चों को मोबाइल फोन का आदत लगा देते हैं। लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा तक नहीं होता है कि जितना मोबाइल फोन उनके बच्चों के लिए लाभदायक होता है उतना नुकसानदायक भी होता है। आजकल देखा जा रहा है छोटे बच्चों को बचपन में ही मोबाइल फोन पर कार्टून देखने का आदत मां-बाप लगा देते हैं, और बच्चा कार्टून देख रहा होता है और मां किचन में अपना काम कर रही होती है, लेकिन जैसे-जैसे समय आगे गुजरता है, वैसे बच्चा भी बड़ा होता है, और यह मोबाइल फोन की आदत उसके दैनिक जीवन में इस तरह से गहर कर जाती है मानो जैसे मोबाइल फोन बच्चों की जीवन का एक अहम हिस्सा हो जाता है।
सासाराम : महागठबंधन की सरकार में दिख रहा विरोधाभास : नंदकिशोर यादव
घर पर ये तबाही 15 वर्षीय बच्चे ने मचाई क्योंकि उसकी माँ ने उसका मोबाइल फ़ोन ले लिया था. दृश्य देखकर स्पष्ट है कि माता-पिता के लिए आज की पीढ़ी को मोबाइल अडिक्शन से बचने एवं इमोशंस + एक्शन्स पर नियंत्रण रखने की सीख, परवरिश में देना कितना जरूरी है. pic.twitter.com/dAcFareSX7
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) September 16, 2022
आपको बता दें कि एक 15 साल का बच्चा अपने पूरे घर में तबाही मचा रखा है। तबाही मचाने का कारण है कि उसकी मां ने उसका फोन उससे छीन लिया था, जिसके बाद बच्चा पूरे घर में तोड़ फोड़ कर दिया। जिसके बाद उस शरारती बच्चे की मां ने रोते हुए वीडियो बनाया है। जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया है, और काफी लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हम यह नहीं कह रहे है कि मां बाप अपने बच्चे को बिगाड़ने के लिए मोबाइल फोन देते हैं, लेकिन इसका प्रभाव उन पर गलत पड़ रहा है। कहां गया है ना आवश्यकता से अधिक किसी चीज को इस्तेमाल करना नुकसानदायक ही होता है। बच्चों को इतना समझ नहीं है कि हमारे जीवन में किस चीज की कितनी अहमियत है। लेकिन इसे समझाना मां-बाप का ही काम होता है। समय-समय पर बच्चों को यह एहसास दिलाना बहुत जरूरी होता है कि उनके जीवन में कौन सी चीजों का सबसे ज्यादा महत्व है।