पटना डेस्क: बिहार से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहां एक शादीशुदा महिला जो चार बच्चों की मां थी, वह अपने प्रेमी संग घर से फरार हो गई है और जाते वक्त उसने घर के सभी गहने और जेवर भी चुरा लिए हैं। जिसके बाद अब परिवार वालों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, मामला बिहार के जहानाबाद का हैं। यहां घर से लाखों रुपये के जेवर और 65 हजार नगद रुपये लेकर चार बच्चों की मां अपने सिर्फ दो बच्चों को लेकर बॉयफ्रेंड संग फरार हो गई। इस मामले में पीड़ित पति व होमगार्ड के जवान ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित होमगार्ड के जवान ने बताया कि पहली पत्नी मरने के बाद उनकी दूसरी शादी वर्ष 2012 में हुई थी, जिससे उनके चार बच्चे हुए।
पूजा के श्राप से खत्म हो गया अतीक का परिवार, शादी के महज 9 बाद ही अतीक अहमद ने उजाड़ा था सुहाग
वहीं, पति का कहना है कि कुछ सालों तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन लगभग बीते 10 महीने से एक युवक से मोबाइल पर बात करती थी। एक बार बात करते हुए उसे पकड़ भी लिया था, लेकिन डांट फटकार के बाद उसे छोड़ दिया। 12 अप्रैल को मैं अपने ड्यूटी पर था, तभी सूचना मिली कि मेरी पत्नी घर से गायब है। आनन-फानन में ड्यूटी छोड़कर अपने घर आया तो वह घर पर नहीं थी, जिसके बाद काफी खोजबीन किया लेकिन उसका कहीं अतापता नहीं चला।
शादी के लिए 20 साल से भटक रहा था युवक, फिर किन्नर की मांग में भरा सिंदूर
हालांकि,इस बाबत में, उसने इसकी लिखित शिकायत थाने में किया। पीड़ित पति ने बताया कि चार बच्चों में दो बच्चे को अपने साथ लेकर चली गयी है। साथ में घर में रखे 65 हजार रुपये और जेवरात भी साथ लेकर चली गयी है। इधर, शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन करने में जुटी है।