(समस्तीपुर, उजियारपुर) प्रखंड के आपूर्ति कार्यालय में नया आधार कार्ड बनाया जाता है जहां लोगों से अधिक पैसा का वसूली किया जाता है। आपको बता दें कि अंचल कार्यालय के दक्षिण आपूर्ति कार्यालय के दूसरे रूम में आधार बनाया जा रहा था जहां लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा नया आधार कार्ड बनाने वाले से 150 रुपया और सुधार कराने वाले से 200 रुपया का वसूली किया जा रहा है वहीं उपस्थित भाकपा माले के प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कहा इससे पूर्व भी आधार कार्ड बनाने के लिए पैसा का वसूली किया जा रहा था तो यहां से हटा दिया गया जो उसका आरोप था दो लाख रुपैया लाइसेंस लेने में लगा है उसे वसूली कर के जाएंगे इसी संदर्भ में अंचला अधिकारी अजीत कुमार झा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस प्रकार की कोई सूचना नहीं मिला है वही थोड़ी देर में उनके द्वारा कहा गया कि अभी-अभी गंगा प्रसाद पासवान का फोन आया था जो हम जाने वाले ही थे कहते हुए टालमटोल कर जवाब देने लगे वही पत्रकार के द्वारा पूछा गया आपके कार्यालय के पीछे मनमानी तरीके से आधार बनाने के लिए पैसा का वसूली किया जा रहा है तो उन्होंने विचारशीलता का पाठ पढ़ाने लगा और थोड़ी ही देर बाद आधार बनाने वाले से पूछताछ करने पहुंच गए। नया आधार कार्ड बनाने के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाता है यह सर्विस निशुल्क होता है आधार को अपडेट करने के लिए 50 रुपैया और बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए ₹100 लिया जाना चाहिए।