भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह के साथ काम करने का सपना कई अभिनेत्रियां देखती हैं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस मोनिका मिश्रा ने उनका फिल्म ऑफर ठुकराकर सभी को चौंका दिया है। मोनिका ने सार्वजनिक मंच से मिले इस प्रस्ताव को विनम्रता से अस्वीकार किया, और अब उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मामला एक स्टेज शो का है, जहां पवन सिंह ने मोनिका मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा था कि वे उनके साथ जल्द एक फिल्म में नजर आएंगे। उन्होंने मंच से यह भी ऐलान किया था कि वह मोनिका के साथ फिल्म करने का वादा कर चुके हैं। पवन सिंह का यह बयान सुनकर दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया और यह खबर तेजी से वायरल हो गई। कई लोगों ने यह भी कयास लगाए कि पवन सिंह, मोनिका मिश्रा के प्रति आकर्षित हैं।
हालांकि, अब मोनिका मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह साफ तौर पर कहती नजर आ रही हैं कि वह पवन सिंह का बहुत सम्मान करती हैं, लेकिन उम्र में बड़ा अंतर होने की वजह से वह उनके साथ काम करने को लेकर सहज नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल उनके बीच किसी फिल्म की बात नहीं चल रही है।
Ghibli Style में कैसे बनाएं अपनी फोटो? दखें
मोनिका मिश्रा के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई लोग उनकी सादगी और ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ को यह निर्णय हैरान करने वाला लग रहा है।