मीडिया दर्शन (समस्तीपुर /उजियारपुर)
उजियारपुर प्रखंड के महेशपट्टी पंचायत के निवासी व राजद अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोo परवेज आलम विगत दिनों एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे तथा उनके दाहिने बांह की केहुनी टूट गयी थी l उनसे मिलने एवं उनका कुशल -क्षेम जानने के लिए स्थानीय विधायक सह राजस्व व भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता उनके आवास पर पहुंचे l
कविता के जरिए लेखक ने नेताओं पर किया व्यंग्य
उन्होने राजद नेता मोo परवेज आलम की कुशलता की कामना की l मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला महासचिव लालबाबू महतो , उप प्रमुख सह राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय, समाजसेवी अनिल कुंवर , मनोज सिह, चिंटू कुमार , मोo चांद, राजद नेता विजेन्द्र राम, अशोक कुमार सिह , सनोज कुमार, बबलू यादव , मोo बब्बन तथा अमित कुमार आदि मौजूद थे l