पटना।हमने आज दिनांक 19 अगस्त 2023 को लगभग 1 करोड़ की लागत से सोनो प्रखंड क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का कार्यारंभ और उद्घाटन किया। इसके तहत हमने सोनो प्रखंड अंतर्गत सारेबाद में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का कार्यारंभ किया। और +2 उच्च विद्यालय सारेबाद में स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन भी उद्घाटन किया।
सोनो प्रखंड समेत पूरे चकाई विधानसभा की उन्नति मेरी प्रथम प्राथमिकता है। चकाई विधानसभा की जनता से आशीर्वाद स्वरुप मिले जिम्मेदारी के बाद मैंने चकाई विधानसभा को चंडीगढ़ बनाने का सपना देखा है, जिसे पूरा करने के लिए दिन रात एक करके लगा रहता हूं। आज हमने सोनो प्रखंड अंतर्गत सारेबाद में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का निर्माण कार्य आरंभ करवाया है जिससे यहां की जनता को स्वास्थ्य संबंधी तमाम सुविधाएं मिलेगी और उन्हें इलाज के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। सुव्यवस्थित भवन के साथ इलाज की उत्तम सुविधा इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बहाल हो। यह हम सब मिलकर सुनिश्चित करेंगे।
किसी भी समाज की उन्नति में शिक्षा का अहम योगदान होता है। इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए सड़क, अस्पताल, नहर, नाला, पुल, पुलिया, बिजली आदि के साथ चकाई विधानसभा स्कूलों की भी समुचित व्यवस्था कराने का प्रयास हमने किया है। आपको याद होगा कि सोनो प्रखंड में पहले मात्र 9 स्कूल हुआ करते थे लेकिन जब से जनता ने मुझे कम करने का मौका दिया उसके बाद से आज तक 49 स्कूलों की स्थापना हो चुकी है और जरूरत के हिसाब से स्कूलों की स्थापना हो रही है।
पटना हाईकोर्ट के बाद जाति सर्वेक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई
क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं का गुणवत्ता पूर्ण विकास स्थानीय जनता के बिना संभव नहीं है। लेकिन आज मुझे खुशी हो रही है कि अपने क्षेत्र के विकास में जनता का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिससे हम सभी अपने विधानसभा को विकसित विधानसभा बनाने की मुहिम में लगे हैं।
यह समय पारंपरिक शिक्षा के साथ साथ तकनीकी विकास का भी है। पूरे दुनिया में डिजिटल होने की खबर है ऐसे में कंप्यूटर को हम अपनी जिंदगी से दूर नहीं कर सकते। इसलिए अगर हम अपने स्कूलों से ही बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा मुहैया कराते रहें तो हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे। मेरी कोशिश है कि चकाई विधानसभा के सभी स्कूलों में कंप्यूटर कक्ष की स्थापना की जाए और दक्ष शिक्षकों से बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाए। इसी सोच के तहत आज हमने +2 उच्च विद्यालय सारेबाद में स्मार्ट क्लास ,कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन कर शुभारंभ किया है आशा के यहां बच्चे कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर खुद को कौशल युक्त बनाएंगे।
अंत में एक बात और कहना चाहूंगा कि चकाई विधानसभा हर मामले में तेजी से तरक्की की राह पर है। चकाई में विकास कार्य को किसी राजनीतिक महत्वकांक्षी लोगों के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। क्योंकि चकाई की जनता अपने क्षेत्र में हो रहे बदलाव को करीब से देख रही है और उसमें अपनी भागीदारी भी निभा रही है। हम सभी कर्तव्यनिष्ठ लोग हैं। हम आलोचनाओं का स्वागत करते हैं, लेकिन दुर्भावना का प्रतिकार भी करते हैं जो चकाई की जनता का अपमान भी है और हम यह अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे।इस अवसर पर शंकर सिंह जी,मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल यादव जी,मणि यादव जी,पप्पन सिंह जी,महेश्वर सिंह जी,राजेन्द्र दास जी,उमाशंकर सिन्हा जी,मनोहर विश्वकर्मा जी,वसीम अक्रम जी,किसुन पंडित जी,छोटू पंडित जी,पंकज परदेशी जी,बलराम भारद्वाज जी,मुन्ना मंडल जी ,सऊद अंसारी जी,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय माता बहने और लोग मौजूद थे। इस अवसर पर स्कूल की बच्चियों के द्वारा प्रस्तुत स्वागत गीत दिल को छू लेने वाला था।।