चेनारी। चेनारी थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार गौतम, अंचलाधिकारी निशांत कुमार व थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने अध्यक्षता करते हुए संयुक्त रूप से थाना परिसर में शांति समिति की बैठक के माध्यम से जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व समाजसेवी आदि लोगों से पर्व के दरमियान क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए सहयोग की अपील की ।थानाध्यक्ष ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद के त्यौहार को मनाएं ।
सभी पर्व आपस में भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए, शांति समिति की बैठक में उन्होंने लोगों को कई दिशा निर्देश दिए ।साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई भी असामाजिक तत्वों के द्वारा त्यौहार में अफवाह फैलाने व एक दूसरे को भड़काने का काम करते हैं तो तत्काल ही इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी जाए। शांति समिति की बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से जनप्रतिनिधि व आम लोग मौजूद रहे । बैठक में उपस्थितबिजली विभाग के कनीय अभियंता दयाशंकर राम, उत्तरी जिला परिषद पति चंदन सिंह, उप प्रमुख विकास कुमार, खुरमाबाद पंचायत के मुखिया सोहराबदिन, देवडीही पंचायत के मुखिया अशोक भारद्वाज आदि लोग मौजूद थे।