समस्तीपुर) दिनांक-19 जनवरी 2023 को महात्मा फूले समता परिषद् समस्तीपुर जिला की बैठक लोहीया आश्रम समस्तीपुर में जिला अध्यक्ष अनन्त कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधीत करते हुए जिलप्रभारी सफदर इमाम ने कहा इस संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक ले जाना है। जिस संगठन के बल पर आने वाले समय में विभिन्न समाजीक मुद्दो पर आनदोलन किया जा सके साथ ही अगामी 02 फरवरी 2023 को अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी की जयंती जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाना है।हमारे नेता और इस परिषद् के संरक्षक माननीय उपेन्द्र कुशवाहा जी हमेशा अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी के पद चिन्ह पर चल कर उनके सपनो को साकार करने के लिए संघर्ष कर रहे है।इस बैठक को संबोधीत करने वालों में प्रदेश के नेता विनोद चौधरी निषाद,रामदयालु महतो,लालबाबू महतो,रंजीत कुमार,आदीत्य ठाकुर,उपेन्द्र कुमार दास,प्रमोद कुमार,अनवर अहमद मुन्ना,देवनारायण सिंह,कुन्दन कुशवाहा,अब्बू सहमा,लालबाबू सिह,कमलेश कमल,ब्रजनंदन महतो,देवव्रत कुशवाहा,पवन कुमार महतो,पुष्प रंजन पटेल,अरूण कुमार महतो,राम इन्द्रजीत साह,श्याम सुदर पोद्दार,मंजय कुमार,अरविंद वर्मा,रामान्द सिह,सिकंदर रजक,दिलीप राज कुशवाहा,शिरोवन कुशवाहा,अरविंद कुमार,जनार्दन प्रसाद सिंह,बलदेव सिंह,सिकंदर रजक,सोनेलाल महतो,रामजतन सिंह,धनेश्वर महतो,दिलीप कुमार चौधरी,बैजनाथ कुशवाहा,कुन्दन कुशवाहा,सुधीर कुमार,कमलेश कुशवाहा,जय प्रकाश कुमार,राम सकल महतो,संजय कुमार चौधरी,आदी नेता थे। अति आवश्यक सूचना मीडिया दर्शन दैनिक समाचार पत्र में किसी भी तरह का खबर या विज्ञापन के अलावा समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से रिपोर्टिंग करने के इच्छुक व्यक्ति संपर्क करें ,व्हाट्सएप और संपर्क नंबर 73229 317 94 /संपर्क नाम :-धर्मेंद्र कुमार,मीडिया दर्शन ,ब्यूरो समस्तीपुर।

चारा घोटाले में बड़ा कदम: बिहार सरकार करेगी 950 करोड़ की रिकवरी
बिहार के चर्चित चारा घोटाले का जिन्न एक बार फिर बाहर आ गया है। राज्य सरकार अब इस मामले में 950 करोड़ रुपये की वसूली के लिए कोर्ट जाने की