कैमूर जिले को बड़ी सौगात मिली है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर में प्रदेश के 20वें मेडिकल कॉलेज और अस्पताल खोलने की घोषणा की। मंगलवार को अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के विकास को लेकर कई अहम घोषणाएं कीं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि मोहनिया में बाईपास बनाया जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा। साथ ही, अधौरा प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाएगी, जिससे पहाड़ी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा का लाभ मिलेगा। अधौरा के गांवों में सोन नदी से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी और सोन-हीरा नदी लिंक परियोजना के विकास का भी ऐलान किया गया, जिससे सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 345.50 करोड़ रुपए की 169 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें 233.29 करोड़ रुपए की 79 नई योजनाओं का शिलान्यास और 112.20 करोड़ रुपए की 90 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है।
मुख्यमंत्री की इस पहल से कैमूर जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे का तेजी से विकास होगा।