पटना डेस्क: बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों खास सुर्खियों में हैं। क्योंकि उनसे एमबीबीएस की एक छात्रा शादी करना चाहती है, जिसका नाम शिवरंजनी तिवारी है और उसने पदयात्रा तक निकाल दी है। इसके बाद अब शिवरंजनी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है।
दरअसल, बाबा धीरेंद्र शास्त्री से विवाह की कामना लेकर आ रही एमबीबीएस छात्रा शिवरंजनी तिवारी हैं। वह धीरेंद्र शास्त्री ये विवाह करना चाहती हैं। शिवरंजनी ने पदयात्रा शुरू करते हुए चित्रकूट स्थित संतोष अखाड़ा पहुंचकर साधू संतों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने यहां भजन आरती भी की और आगे का पथ तय करने के लिए चल पड़ी हैं।
बता दें, शिवरंजीन तिवारी सिर पर गंगाजल का कलश लेकर पद यात्रा करते हुए चित्रकुट से बागेश्वर धाम के लिए निकल चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मैं बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पास जा रही हूं। हालांकि उन्होंने शादी को बात खुलकर नहीं की।गंगोत्री से बागेश्वरधाम की यात्रा पर निकली शिवरंजनी से जब पूछा गया कि कलशयात्रा के पीछे का कारण क्या है. उसने कहा, कई लोग ये कह रहे हैं कि मैंने यह यात्रा इसलिए शुरू की है क्योंकि मैं मनचाहा वर पाना चाहती हूं. कई लोग कह रहे हैं कि मेरे हाथ में फूलों की माला है, जो मैं धीरेंद्र शास्त्री के गले पर डालने वाली हूं।
बिहार में पत्नी की नहीं छूटी थी हाथों की मेहंदी, पति को जाना पड़ा जेल!
हालांकि, उन्होंने आगे कहा, मैं लोगों को बताना चाहती हूं कि महाराज जी अंतर्यामी हैं और लोगों के मन की बात जान जाते हैं. इसलिए मैं कहना चाहूंगी कि 16 जून का इंतजार करें. उसने कहा, महाराज जी खुद की यात्रा का उद्देश्य बता देंगे. कुछ बातें राज ही अच्छी लगती हैं।