ज़मानियाl स्थानीय कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम सभा दरौली में बुद्धवार को 24 वर्षीय विवाहिता की संधिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। महिला की मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुॅंची कोलवाली पुलिस द्वारा मृत महिला के शव को कब्जें में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया।(गाज़ीपुर: संधिग्ध परिस्थितियों में)
प्राप्त जानकारी के अनुसार नीतू गुप्ता उम्र 24 वर्ष पुत्री बलिराम गुप्ता निवासी बहोरा थाना धीना ज़िला चन्दौली बुद्धवार की देर रात सन्दिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिसकी सूचना ससुराल द्वारा वृहस्पतिवार की सुबह के करीब 4 बजें फोन पर सूचना आयी कि आपकी पुत्री ने फाँसी लगारकर आत्महत्या कर लिया हैं।(गाज़ीपुर: संधिग्ध परिस्थितियों में)
Read Also: गाजीपुर: जम्मू कश्मीर में तैनात जवान के शव को दी गई अंतिम विदाई
मौत की सूचना पर पुत्री के ससुराल पिता बलिराम गुप्ता समेत परिजन पहुँचकर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को किया सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँची कोलवाली पुलिस नें मृत महिला के शव को कब्जें में लेकर कोलवाली ले आयी|
वहीं मृत विवाहिता के पिता बलिराम गुप्ता ने बाताया कि नीतू विवाह चन्द्रकेश गुप्ता पुत्र प्यारेलाल गुप्ता निवारी ग्राम सभा दारौली में वर्ष 11 मई वर्ष 2011 में पूरे हिन्दू रिति रिवाज के साथ किया गया था विवाह के समय ससुराल पक्ष के द्वारा 100000 एक लाख रुपये की माँग की गयी थी माँग पुरा ना करने के कारण इन लोगों ने मेरी पुत्री की जान लेली। जहाँ मृत महिला के पिता बलिराम गुप्ता द्वारा करीब 5 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न को अरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दिया गया।(गाज़ीपुर: संधिग्ध परिस्थितियों में)