रोहतास। बिहार के रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के नटवार कला गांव में सोमवार ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतिका आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुशहालपर निवासी मोहम्मद इलियास की 24 वर्षीय पुत्री तमन्ना खातून बताई जाती है। इस संबंध में मृतिका के पिता के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता के द्वारा दिए गए आवेदन में दर्ज किया गया कि तमन्ना खातून की शादी 2019 में मुस्लिम रीति रिवाज के साथ काफी धूमधाम से किया गया तथा उपहार स्वरूप सामान देकर विदाई किया था। शादी के बाद तमन्ना ससुराल वालों के साथ खुशी पूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर रही थी, लेकिन कुछ समय बीतने के बाद ससुराल वाले दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल एवं नगद रुपए की मांग करने लगे तथा बार-बार मेरी पुत्री के साथ मारपीट करते एवं जान मारने की धमकी दिया करते थे। इसको लेकर कई बार सगे संबंधियों द्वारा समझौता करा कर एक माह पूर्व ससुराल वालों ने पुत्री को विदाई करा कर ले गए थे। दहेज नहीं देने पर मेरी पुत्री को ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दिया। इसकी सूचना पुलिस द्वारा फोन पर दी गई तब हम सभी लोग नटवार कला पहुंच देखे कि मेरी पुत्री मरी पड़ी हुई है।
थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया। मृतिका के पिता द्वारा इस संबंध में पति मोहम्मद शमशेर आलम, ससुर करामत अली, सास नजमा खातून सहित सात लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति मो. शमशेर आलम तथा सास नजमा खातून को गिरफ्तार कर पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।