पटना डेस्क: एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़की की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी। उसके माता पिता ने अपनी बेटी के लिए एक इंजीनियर लड़का ढूंढा था। शादी भी बड़ी धूमधाम से हो गई। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही महिला को पुलिस के पास जाना पड़ा और मदद की गुहार लगानी पड़ी।
Bihar: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूर्व MLA के रिश्तेदार की निर्मम ह’त्या!
दरअसल,हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती की शादी 4 माह पहले शाहजहांपुर के रहने वाले शुभम त्रिपाठी से हुई थी. लड़की का कहना है कि दूल्हे को झूठ बोलकर इंजीनियर बताया गया था। शादी हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी, जिसमे युवती के पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार खर्च किया था, साथ ही अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था, मगर उन्हें कहां मालूम था कि जिस बेटी को वह विदा कर रहे हैं उसके साथ कुछ ऐसी घटना हो जाएगी।
बिहार में शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने करवाई पति की हत्या, वजह कर देगी हैरान
वहीं, युवती जब शादी करके अपनी ससुराल शाहजहांपुर पहुंची तो सुहागरात की रात युवती का पति शुभम त्रिपाठी कुछ बहाना बनाकर बाहर चला गया। इसके बाद कुछ दिन और ऐसा चलता रहा। कुछ दिन बीत जाने के बाद युवती को शक होने पर उसके पति शुभम त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि वह किन्नर है, जिसे सुनकर युवती के होश ही उड़ गए। पति के किन्नर होने की जानकारी मिलते ही पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
बता दें, युवती ने बताया कि उसके पति के किन्नर होने की जानकारी जब उसने अपने पति की मां को दी तो वह अपने बड़े बेटे अभिषेक के साथ सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगी, जिसका विरोध करने पर 23 मार्च 2023 को उसके रूम में युवती की सास मीना, जेठ अभिषेक, पति शुभम व नंदोई आलोक जबर्दस्ती घुस आए और मारपीट करते हुए जेठ अभिषेक के साथ सोने का दबाव बनाने लगे।
गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को बिहार बुलाकर मंदिर में रचाई शादी, फिर का’ट दिया प्राइवेट पार्ट
हालांकि, युवती ने अपने साथ हो रही नाइंसाफी की पूरी घटना की जानकारी कहीं से मोबाइल मिल जाने पर अपने परिवार को बताई. युवती ने आरोप लगाया कि जब युवती के परिवार वाले उसे लेने पहुंचे तो ससुरालजनों ने तमंचे के बल पर जेवर और रुपयों के साथ फोटो खींच ली। वहीं युवती के परिवार ने युवती को पुलिस की मदद से ससुरालजनों के चुंगल से छुड़ाया।