नासरीगंज| प्रखण्ड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालियां कोठी में डीएम के निर्देश पर बीडीओ मो.जफ़र इमाम ने औचक निरीक्षण किया। उक्त विधालय में बीडीओ ने एचएम द्वारा एमडीएम, छात्रों का मूल्यांकन, पुस्तक वितरण, पोशाक वितरण, सीएल संधारण पंजी मांगने पर उसे पूर्ण रूप से संधारित न होने पर बीडीओ ने एचएम उषा किरण कुमारी को फटकार लगाते हुए कहा कि यथाशीघ्र सभी पंजी को सुधारें अन्यथा कठोर कार्रवाई की जायेगी। बीडीओ ने नामांकन पंजी में 222 छात्रों के नामांकित होने एवं 103 की उपस्थिति पंजी में उपस्थिति बनने के बाद भी आधे दर्जन से अधिक बच्चे विद्यालय परिसर से गायब पाये जाने पर कठोर नाराजगी जताते हुए कहा कि विद्यालय में एक दर्जन शिक्षक होने के बावजूद छात्र कैंपस से फरार हो जा रहे हैं।(रोहतास: बीडीओ के औचक)
Read Also: रोहतास: पन्द्रह पियक्कड़ एक साथ गिरफ्तार, नही बक्शे जायेंगे पीने पिलाने वाले:एसपी
यह घोर लापरवाही है। बीडीओ ने बताया कि उक्त विधालय में 12 शिक्षक एहसानुल हक, राजेन्द्र प्रसाद, आकस्मिक अवकाश पर थे, लेकिन उनका आकस्मिक अवकाश पंजी संधारित नहीं था। इनके अलावा तालीमी मरकज की 4 शिक्षा सेवक सेविकाएं उक्त विद्यालय में कार्यरत हैं। जिसमें दो उपलब्ध थे और दो शकील अहमद और मोहम्मद जुल्फेकार आकस्मिक अवकाश पर थे लेकिन आकस्मिक अवकाश पंजी संधारित नहीं था। इस सम्बंध में एचएम से पूछे जाने पर उन्होंने अलमारी में बन्द होने की बात कहीं। गुस्साए बिडीओ ने कर्तब्य में घोर लापरवाही बरतने पर एचएम को एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण देने की बात कही। बीडीओ ने कहा कि लापरवाह शिक्षक किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगें। मौके पर प्रखण्ड कर्मी समेत विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।(रोहतास: बीडीओ के औचक)