पटना डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कभी करीबी दोस्त कहे जाने वाले जीतन राम मांझी अब जल्द उनके खिलाफ कानूनी एक्शन लेने वाले हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी पर मुखबिरी का आरोप लगाया था कहा था कि वे इधर की बात उधर करते इससे पहले ही उनके बेटे से इस्तीफा ले लिया गया। इन आरोपों के बाद हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता काफी नाराज हैं।
Success Story: अंजू शर्मा 10वीं और 12वीं में हुई थी फेल, फिर पहले प्रयास में बनी IAS ऑफिसर
वहीं, अब HAM के नेता नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। हम पार्टी अब नीतीश कुमार के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने जा रही है। हम पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार ने उनके नेता जीतनराम मांझी का अपमान किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। नीतीश कुमार को अपने शब्दों को वापस लेना पड़ेगा उन्हें जीतनराम मांझी जी से माफी मांगनी पड़ेगी। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो हम पार्टी उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी।
Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली की नेटवर्थ 1 हजार करोड़ के पार पहुंची, जानिए तगड़ी कमाई का जरिया
बता दे, बीते दिनों जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक रखी थी। जिसके बाद उन्होंने महागठबंधन से अपना समर्थन वापस ले लिया है और अब वह दिल्ली जाकर अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं। इसके बाद ही वह अपनी नई रणनीति का ऐलान करेंगे। वहीं पिछले दिनों सीएम नीतीश कुमार ने साफ कहा था कि मांझी पहले ही बीजेपी के साथ मिल चुके थे।