सासाराम। रोहतास जिला अंतर्गत शिवसागर प्रखंड के कोनार गांव निवासी मनीष कुमार सिंह ने बिहार दरोगा की परीक्षा पास करके दरोगा बन कर अपने गांव का नाम रोशन किया है। गुरुवार की शाम दरोगा का रिजल्ट आने के बाद मनीष कुमार के घर के साथ-साथ गांव में भी खुशी का माहौल छा गया। परिणाम आने के बाद रिश्तेदारों के साथ साथ दोस्तों का बधाई आना शुरू हो गया। बता दें कि मनीष कुमार सिंह के पिता रमेश कुमार सिंह एक किसान है और उनकी माता विनीता देवी एक गृहिणी है।(रोहतास: कोनार के मनीष)
Read Also: रोहतास: बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए शुरू हुआ सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा, 15 से 30 जुलाई तक आयोजित होगा पखवाड़ा
मनीष कुमार सिंह की प्रारंभिक पढ़ाई सासाराम स्थित ईश्वर चंद विद्यासागर से हुई है। उसके बाद छठे वर्ग के लिए सैनिक स्कूल में नामांकन के लिए परीक्षा दिया और उसे पास हो गए। उसके बाद बारहवीं तक की पढ़ाई उन्होंने सैनिक स्कूल भुनेश्वर उड़ीसा से किया। वर्ष 2012 में मैट्रिक और 2014 में इंटरमीडिएट करने के बाद मनीष कुमार ने सीवी रमन कॉलेज भुनेश्वर से 2018 में बीटेक करके सरकारी नौकरी की तैयारी में लग गए। मनीष कुमार के माता पिता ने बताया कि मनीष दो भाइयों में सबसे बड़े है। वह शुरू से ही पढ़ने में तेज़ था।(रोहतास: कोनार के मनीष)
इसी वजह से उसका नामांकन सैनिक स्कूल में हो गया। उन्होंने बताया कि मनीष शुरू से ही शांत स्वभाव का है और हमेशा लक्ष्य को लेकर आ गए बढ़ता है। वही मनीष कुमार सिंह ने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता पिता को दिया। मनीष कुमार सिंह अपने दादा सेवानिवृत्त शिक्षक अंबिका प्रसाद सिंह को प्रेरणा स्रोत मानते हैं।