बेगूसराय: तेघरा थाना क्षेत्र के पिढ़ौली के दियारा क्षेत्र बाबा स्थान बाया नदी से 50 मीटर की दूरी पर खेत में से गुरुवार को बंद प्लास्टिक के बोरे में नर कंकाल मिला. बंद बोरे में मानव का कंकाल मिलने से पुरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बंद बोड़े में कंकाल के साथ नीला रंग का पेंट एवं क्रीम कलर का शट तथा N O S ब्रांड का ईट मिला. आसपास के क्षेत्र में कंकाल को लेकर चर्चा जोरों पर है. चर्चा इस बात की भी है कि पिढ़ौली पंचायत के वार्ड संख्या 4 निवासी किसान राम शोभित राय के पुत्र निकेश राय का अपहरण 13 अप्रैल को दियारा क्षेत्र से गेहूं कटाने के दौरान कर लिया गया था. जिसकी शौकुशल बरामदगी अभी तक नहीं हो पाई है. और ना ही अब तक कोई सुराग मिल पाया है.(बोरे में बंद मिला)
तेघरा थाना के एएसआई डेविड हंसदा ने कंकाल को जप्त कर मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह में कुछ लोग लकरी एवं जलावन सामग्री के लिए उधर जब गया तो बोड़ा में बंद पाए गए कंकाल जो कुत्ता बोड़े को फाड़ दी जिससे कंकाल का दृश्य बाहर देखा जा रहा था. उक्त लोगों द्वारा ग्रामीणों को सूचना मिलने के बाद लोगों ने पुलिस को बुलाया पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लाश के साथ बंद बोड़े में मिले N O S ब्रांड का ईट क्षेत्रिय नहीं होने से लोगों के बीच अलग-अलग चर्चा गर्म है.