Malaika Arora Viral Video: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर पर प्यार लुटाने का एक मौका नहीं छोड़ती है और जब मौका अर्जुन के जन्मदिन का हो तो सारा मामला और भी अच्छा हो जाता है।मलाइका अरोड़ा हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की बर्थडे पार्टी में वाइट और रेड बॉडी कॉन ड्रेस में नजर आईं. इस पार्टी की जान भी मलाइका ही रहीं, जो अपने ही सुपरहिट गाने ‘छैंया छैंया…’ पर गजब के अंदाज में थिरकती हुई नजर आई हैं।
Malaika Arora Viral Video: दरअसल, 49 साल की मलाइक ने इस गाने पर कुछ इस अंदाज में डांस किया कि हर कोई देखता रह जाए. मलाइका इस वीडियो में अपने गाने के हुक स्टैप भी करती हुई नजर आ रही हैं. उनका ये डांसिंग वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पार्टी के एक गेस्ट ने मलाइका का ये वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो अर्जुन कपूर के बर्थडे का है, जो हाल ही में 38 साल के हुए हैं। अर्जुन की इस बर्थडे पार्टी में अंशुला कपूर, उनके दोस्त, कजिन खुशी कूपर भी शामिल हुए. इसी पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मलाइका गजब के डांस मूव्ज करती नजर आ रही हैं।
Bihar Crime: बिहार में प्रेमिका की शादी के बाद भी चल रहा था अफेयर, फिर भनक लगी तो….
बता दें, निर्देशक मणीरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ का गाना ‘छैंया छैंया..’ रिलीज हुए 25 साल हो गए हैं. ये गाना सिंगर सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी ने गाया था. इस गाने में मलाइका अरोड़ा ने शाहरुख खान के साथ चलती हुई ट्रेन पर डांस किया था. इसे फराह खान ने कॉरियोग्राफ किया था. ये गाना उस दौर में काफी चर्चा में आया था। मलाइका से पहले ये गाना कई और एक्ट्रेसेस को ऑफर हुआ था. ये गाना खुद रवीना टंडन तक को ऑफर हुआ था, जिन्होंने इसे रिजेक्ट किया था. अपने इसी गाने पर बात करते हुए मलाइका ने अप्रैल में एक इंटरव्यू में कहा था, ‘अच्छा है कि कई लोगों ने ये गाना रिजेक्ट किया था, क्योंकि ये मेरे लिए काफी फायदेमंद रहा। मैं बहुत खुश हूं, मैं किस्मत में बहुत भरोसा करती हूं। मुझे लगता है कि ऐसा ही होना लिखा था।’