Malaika Arora: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा 50 साल की हो चुकी है और इस उम्र में भी वह काफी जवान दिखती है। उनका हर एक लुक इतना कातिलाना लगता है, जिसे देखकर उम्र का अंदाजा तक लगाना मुश्किल हो जाता है। हसीना अपनी फिटनेस का भी खूब ख्याल रखती हैं, जिस कारण हर एक आउटफिट उनके ऊपर बहुत ही लगता है।
दरअसल, हाल ही में उन्होंने कई फोटोशूट्स कराए हैं, जिसमें वह अलग-अलग लुक्स में नजर आ रही हैं। आप भी इन तस्वीरों से कुछ स्टाइलिंग टिप्स ले सकती हैं। मलाइका इसIPL Dream 11: वकील रातोंरात बना करोड़पति, दो टीम बनाईं और दोनों में लगा जैकपॉट फोटोशूट के दौरान धोती स्टाइल सिल्क की स्कर्ट और ब्रालेट टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं। इसेक साथ उन्होंने मैचिंग का ओवर साइज श्रग कैरी किया है, जिस पर मल्टी शेड से प्रिंट किया गया है।
Malaika Arora: फोटो में खूबसूरत लगी मलाइका
वहीं, एक्ट्रेस ने इस लुक के साथ सिल्वर कलर की हाई हील्स कैरी की है। उन्होंने अपनी अलग-अलग अदाएं दिखाते हुए कैमरे के सामने कई पोज दिए हैं।।मलाइका ने अपने इस लुक को बंजारा टच दिया है। इसके साथ तीन साल के बेटे को छोड़कर प्रेमी संग भागी मां, पंचायत में पति ने खुद युवक को सौंप दी पत्नीउन्होंने ऑक्सीडाइज ज्वैलरी कैरी की है। एक्ट्रेस ने यहां हाथों में हैवी बैंगल्स, गले में चोकर सेट और मांग में टीका लगाया है। अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने सटल बेस, न्यूड लिपस्टिक और स्मोकी आईज रखी है।