LPG Gas Cylinder Price: एलपीजी गैस के दाम में बड़ी गिरावट आई है। एलपीजी बेचने वाली कंपनियों ने रेट सस्ता कर दिए हैं। ये कमी कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम में हुई है। हालांकि, रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये पिछले महीने की तरह ही समान हैं. इससे पहले 1 मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपये की कटौती की गई थी।
बिहार: शादी के घर में पसरा मातम, दुल्हन की मौत से मचा हड़कंप!
वहीं, नई दिल्ली में कमर्शियल गैस के दाम में 83.5 रुपये की कटौती की गई है और अब नई कीमत 1773 रुपये हो चुकी है। पिछले महीने कॉमर्शियल गैस प्राइस 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1103 रुपये बना हुआ है. 1 जून से बदलने वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1773 रुपये बिक रहा है।
बिहार में शादी रोकने गई पुलिस बन गई मेहमान, लापरवाही के कारण हुई नाबालिग लड़की की शादी
LPG Gas Cylinder Price: इसी के साथ मुंबई में 19 किलो कमर्शियल गैस 1725 रुपये और वहीं चेन्नई में एलपीजी प्राइस 1973 रुपये बिक रहा है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1856.50 रुपये से 83.50 रुपये घटकर 1773 रुपये हो चुका है। वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1960.50 से 85 रुपये कम होकर 1875.50 रुपये हुआ है।