पटना डेस्क: प्रेम प्रसंग का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। चंदौली जनपद में अपनी बीमार प्रेमिका के लिए डॉक्टर से दवा लेकर एक प्रेमी उसके घर पहुंच गया। प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया।
दरअसल, यह पूरा मामला यूपी के चंदौली जनपद के कमालपुर चौकी अंतर्गत जमुर्खा गांव का है। गांव की रहने वाली एक युवती और बभनियांव गांव के रहने वाले एक युवक के बीच 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक दूसरे से चोरी छुपे मुलाकात भी करते थे।
खुशखबरी: बिहार के लोग होंगे मालामाल, इस जिले में मिले कोयला के दो बड़े भंडार
वहीं रविवार को प्रेमिका की तबीयत खराब हो गई। फोन पर बातचीत के दौरान प्रेमी को जब यह पता चला कि प्रेमिका की तबीयत खराब है और वह काफी परेशान है, उसके बाद प्रेमी डॉक्टर के पास पहुंचा और दवा लेने के बाद प्रेमिका के घर पहुंच गया।
खुशखबरी: बिहार के लोग होंगे मालामाल, इस जिले में मिले कोयला के दो बड़े भंडार
प्रेमिका के घर पहुंचने के बाद प्रेमी उससे दवा दे रहा था इसी बीच प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया। इस बीच प्रेमी वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका। प्रेमिका के घर वालों ने दोनों से बातचीत की तो पता चला कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं।
बिहार में पति ने बोला- तुम अच्छी नहीं लगती हो.. तुम्हें छोड़ देंगे, फिर पत्नी ने उठाया खौफ’नाक कदम….
ऐसे में प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस तथा प्रेमी के परिजनों को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रेमी के परिजन प्रेमिका के घर पहुंचे। दोनों पक्षों में काफी देर तक पंचायत चली, हालांकि प्रेमिका के घर वाले शादी के लिए राजी थे लेकिन प्रेमी के परिजन तैयार नहीं थे।
ऐसे में दोनों पक्षों के बीच देर तक पंचायत चली और कोई फैसला न निकलने पर प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत की। शिकायत के बाद प्रेमी को पकड़कर पुलिस कमालपुर पुलिस चौकी पर ले आई। फिर बाद में प्रेमी के परिजन भी शादी करने के लिए तैयार हो गए।