पीरो । पीरो प्रखंड के वैशाडीह गांव स्थित तोताद्रि मठ में भगवान श्रीकृष्ण का छठीहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मठ के महंत कृष्णदेवाचार्य जी महाराज की देखरेख में परम्परानुसार पूजा-पाठ व दूसरे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। इस दौरान भजन कीर्तन, सोहर गायन व हरे राम, हरे कृष्ण की जाप से यहां का माहौल भक्तिमय बना रहा। वृन्दावन से आई रासलीला मंडली द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम में भक्तजनों की भारी भीड देखी गई। कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोग काफी उत्साहित नजर आए।
अखगांव मे मुख्यमंत्री का पुतला दहन भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओ ने किया
महंत कृष्णदेवाचार्य जी महाराज ने स्वयं चवर डोलाकर भगवान श्रीकृष्ण का स्वागत किया। रासलीला मंडली द्वारा प्रस्तुत भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं को देखकर भक्तजन मंत्रमुग्ध हो गए। मौके पर मौजूद बड़ी तादाद में महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन पूजन के साथ उपहार स्वरूप वस्त्रादि दान किए। कार्यक्रम में गुप्तेश्वर उपाध्याय, बैजनाथ उपाध्याय, प्रमोद उपाध्याय, मुक्तेश्वर उपाध्याय, राधारमण उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय युवा व दूसरे श्रद्धालु शामिल हुए ।