समस्तीपुर| जिले के विभूतिपुर प्रखंड में बीते दिन 4 पंचायतों में पदाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जांच की गई, इस कर्म में विभूतिपुर अंचलाधिकारी अशोक कुमार यादव के द्वारा महथी उत्तर पंचायत का निरीक्षण किया गया जहां जन वितरण प्रणाली, आंगनवाड़ी केंद्र सहित जल नल के अलावे जल निकासी व्यवस्था में त्रुटि पाई गई। उनके द्वारा संबंधित लोगों को चेतावनी दी गई।(समस्तीपुर: पंचायत निरिक्षण में)
Read Also: रोहतास: बीडीओ के औचक निरीक्षण में समय से पूर्व बन्द पाया गया विद्यालय, एचएम समेत शिक्षकों पर स्पष्टीकरण
उसके बाद पंचायत के एकमात्र उप स्वास्थ्य केंद्र पर जब जाया गया तो वहां ताला लटका हुआ मिला, कोई भी स्वास्थ्य कर्मी वहां मौजूद नहीं थे। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित थे, जिसकी रिपोर्ट भेज दी गई है। वही पैक्स गोदाम पर पहुंचने पर पता चला कि वहां भी लोग मौजूद नहीं थे।पंचायत भवन पर पहुंचने पर कई ऐसे राशन के मामला सामने आए जहां पर लोगों ने बताया कि उनका राशन बंद है, जिस वजह से उन्हें परेशानी हो रही है। इस संबंध में संबंधित डीलर से संपर्क कर अविलंब राशन देने की बात उन्होंने कही। उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं में काफी अनियमिता देखी गई है जिसकी रिपोर्ट कर दी गई है।(समस्तीपुर: पंचायत निरिक्षण में)
जांच के दौरान जांच दल की टीम महाथी उत्तर पंचायत के सोनवार चक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पहुंचा गया तो वहां पता चला कि 2 माह से मध्यान भोजन बंद है ।कारण जानने पर बताया गया कि एमडीएम प्रभारी के द्वारा पिछले दो माह से चावल उपलब्ध नहीं कराया गया जिस वजह से मध्यान भोजन बंद है। आपको बताते चलें कि पंचायत प्रतिनिधियों की उदासीनता पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में देखी गई है, पंचायत प्रतिनिधि सिर्फ और सिर्फ अपने फायदे के लिए काम करने में लगे रहते हैं, पंचायत विकास से उन्हें कोई ज्यादा मतलब नहीं ।स्वास्थ ,शिक्षा सहित अन्य जन कल्याण योजनाओं में बद से बदतर स्थिति देखने को मिली महथी उत्तर पंचायत में, जिसकी रिपोर्ट अंचलाधिकारी के द्वारा आगे कर दी गई है।