मीडिया दर्शन (समस्तीपुर/खानपुर भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी समस्तीपुर के खानपुर लोकल कमिटी की बैठक कामरेड सीताराम राम की अध्यक्षता एवं जिला सचिव मंडल सदस्य सत्यनारायण सिंह के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक को सम्बोधित करते हुए सत्यनारायण सिंह ने कहा देश में बढ़ते बेतहाशा महंगाई बेरोज़गारी सम्प्रदायिकता के खिलाफ एवं भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन संविधान लोकतंत्र बचाने, किसानों का कर्ज माफी खाध सुरक्षा दुरुस्त करने, फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर आगामी 9 अक्टूबर को जिलाधिकारी के समक्ष विशाल प्रदर्शन रैली की सफलता हेतू विस्तृत योजना बनाई गई।
केंद्र की सरकार अति पिछड़े का आरक्षण को समाप्त करना चाह रही। मदन साहनी।
24 सितंबर को खानपुर मध्य विद्यालय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सभी पार्टी सदस्यो को भाग लेना है। कार्यक्रम की सफलता हेतू सभी शाखाओं का बैठक करना है। बैठक में लोकल कमिटी सचिव प्रेमानंद सिंह , रमाशंकर सक्सेना, सुजीत कुमार, रामनरेश सहनी ,सीताराम राम,सत्यनारायण महतो,राजेंद्र सहनी, सहित अन्य साथियों ने भाग लेते हुए कहा महंगाई बेरोज़गारी सम्प्रदायिकता के खिलाफ संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ संघर्ष को सफल बनाओ।