मुजफ्फरपुर (बिहार) : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना चल रही है। आपको बता दे की कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन और भाजपा प्रत्याशियों में कटे की टक्कर चल रही है . कुढ़नी विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना गुरुवार को सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है. वही यह चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई है. जैसे जैसे मतगणना हो रही है प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हुई है .
कूढ़नी उपचुनाव को लेकर चौथा राउंड के परिणाम आ गया है . बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता 15493, जदयू प्रत्याशी मनोज कुसवाहा 14552, वी आई पी पार्टी की प्रत्याशी नीलाभ -708, ए आई एम आई एम के प्रत्याशी गुलाम मुर्तजा- 736, वही BJP प्रत्याशी 941 वोट से उमीदवार में आगे चल रहा है.
कूढ़नी उपचुनाव को लेकर छठा राउंड के परिणाम आ गया है. बीजेपी के प्रत्याशी केदार गुप्ता 22587, जदयू के प्रत्याशी मनोज कुसवाहा 20521, वी आई पी पार्टी की प्रत्याशी नीलाभ – 1177, ए आई एम आई एम के प्रत्याशी गुलाम मुर्तजा- 1169, वही 2066 वोट से बीजेपी उमीदवार में आगे चल रहा है,
कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सातवां राउंड के परिणाम आया, बीजेपी के प्रत्याशी केदार गुप्ता 26948, जदयू के प्रत्याशी मनोज कुशवाहा 23312, वही 3636 वोट से बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहा है
आठवें चक्र के बाद केदार प्रसाद गुप्ता 30324मत मनोज कुमार सिंह 27771 मत प्राप्त किये
कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव के 16 वे राउंड में कुल मत BJP 53532 JDU 54675 VIP 6704 AIMIM 2365 NOTA 3061 JDU 1143 मत से आगे