सासाराम। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धौडाॅड़ से भारी मात्रा में शराब के साथ चोरी का बाइक और तस्कर गिरफ्तार धौडाॅड़ ओपी प्रभारी का दीपक शाह कहना है कि 9 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे जब हम गस्ती के लिए निकले तो गस्ती करते हुए जब चिंतामणपुर मोड़ पर हम लोग खड़े थे तो गुप्त सूचना मिली की धौडाॅड़ गांव के पूरब टोला निवासी शिवपरशन खरवार का पुत्र 22 वर्षीय गुड्डू खरवार चोरी के अपाचे के साथ शराब तस्करी के लिए ले जा रहा है। (चोरी की बाइक के)
Read Also: दलित हत्याकांड के आरोपी हत्या के 21 दिन बाद गिरफ्तार
सूचना मिलते हैं ओपी प्रभारी मामले को गंभीरता से लेते हुए धौडाॅड़ के पूरब टोला का घेराबंदी कर छापेमारी करके भारी मात्रा में देसी शराब के साथ उजला कलर के चोरी का अपाचे को भी बरामद करते हुए गुड्डू को भी धर दबोचा पुलिस की छापेमारी के दौरान गुड्डू कुमार भागने का भी प्रयास किया लेकिन असफल रहा ओपी प्रभारी दीपक साह बताया कि पूर्व में भी हमें कई बार सूचना मिल चुका है कि धौडाॅड़ गांव में कई मोटरसाइकिल चोरी का चलाया जा रहा है और उससे शराब तस्करी किया जा रहा है। कई बार मैंने गांव में शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान भी चलाया और छापेमारी भी की गई लेकिन शराब माफियाओं में इस कदर देखने को नहीं मिल रहा है। पुलिस गुड्डू कुमार से सख्ती से पूछताछ कर रही है और उसके पास चोरी का अपाचे कहां से आया इसको लेकर भी पूछताछ किया जा रहा है। गुड्डू कुमार पर धौडाॅड़ ओपी मे कांड संख्या 166/22 प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है| (चोरी की बाइक के)