पटना डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार ने काफी कुछ सोचकर साल 2016 में शराबबंदी कानून लागू किया था। समय-समय पर बिहार में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ते हुए दिखाई देती है। इसके बावजूद सीएम नीतीश कुमार इस कानून में कोई भी रियायत बरतने के मूड में नहीं रहते हैं।
वहीं दूसरी तरफ अब उनके पार्टी के विधायक के भाई ने ही उनके शराबबंदी कानून की अच्छी तरह से धज्जियां उड़ा कर रख दी है। पार्टी के एक विधायक के भाई प्लांट से 20 कार्टून विदेशी शराब जब्त किए गए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि, यह अवैध शराब का कारोबार कहीं ऐसे – वैसे जगह नहीं बल्कि विधायक आवास के पास चलाया जा रहा था।
OMG: ‘बहन’ से ही लड़के ने रचाई शादी, घर वालों को भी मना लिया, देखिए तस्वीरें
हालांकि, पुलिस को सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली थी कि कुशेश्वर स्थान के जनता दल यूनाइटेड विधायक अमन भूषण हजारी के चचेरे भाई प्रशांत हजारी के वाटर प्लांट पर अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है। इसके बाद जब पुलिस ने यहां रेड डाली तो 20 कार्टन शराब जब्त किया गया । पुलिस ने बताया कि, यह वाटर प्लांट जेडीयू विधायक के पैतृक आवास के बगल में है।
बिहार: सीएम नीतीश कुमार को BJP से मिला तगड़ा झटका, अब क्या करेंगे सुशासन बाबू?
हम आपको बता दे, पुलिस ने रेड मारने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। जिससे पूछताछ हो रही है। हालांकि अभी तक पुलिस को विधायक के भाई प्रशांत हजारी नहीं मिले हैं। पूरे मामले की छानबीन हो रही है। परंतु सवाल यही उठता है कि जब सीएम नीतीश कुमार के पार्टी के विधायक के भाई ही ऐसी हरकत करेंगे, तो अपराधियों में खौफ कैसे पैदा होगा।