मीडिया दर्शन/पटना। दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार में एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पूरे प्रदेश में शुक्रवार से ही अच्छी वर्षा रेकॉर्ड की जा रही है। शनिवार को भी बारिश का दौर जारी है। बारिश होने की वजह से उमस से लोगों को छुटकारा मिली है। ये बारिश सिर्फ पटना में ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में देखी जा रही है।पटना में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। कभी रूक जाती है तो कभी तेज हो जा रही है। उमस से परेशान पटना के लोगों को सुकून देनेवाली बरसात अगले दो दिनों तक जारी रहेगी।
बहियारा में धूमधाम से मना पूर्व सांसद आरके सिन्हा का जन्म दिन
सिर्फ पटना में ही ये बारिश नहीं हो रही बल्कि पूरे बिहार में बरसात हो रही है। इस बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है। उनकी धान की फसल बर्बाद हो रही थी। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक बारिश होती रहेगी।बिहार के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य के 4 जिलों में मूसलाधार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 7 और जिलों में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।