शत प्रतिशत जीवन प्रमाणीकरण का रखा गया है लक्ष्य
भभुआ| कैमूर जिले में सामाजिक सुरक्षा के 30621 पेंशनरों का पेंशन पर पड़ेगा असर, तथा पेंशन रुक सकता है क्योंकि सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशनरों को मिलने वाली राशि जीवन प्रमाणीकरण नही होने से प्रभावित हो गई है, जिन लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण नही हुआ है उनका मार्च महीने से पेंशन की राशि को रोक दिया जाएगा, इस तरह के कुल 30621 लाभुक हैं जिनका जीवन प्रमाणीकरण नही हुआ है।(कैमूर: जिले के 30621)
चंदौली: DPRO ने की बड़ी कार्रवाई, अचानक पहुंचे गांव में और एक सेकेट्ररी सहित 3 को किया निलंबित
पंचायतवार विशेष कैम्प लगाकर किया जा रहा है सत्यापन
लाभुकों के जीवन प्रमाणीकरण के लिए सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा विशेष अभियान चलाकर पंचायतवार लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए प्रत्येक पंचायत में एक्जक्यूटिव असिस्टेंट की तैनाती कर लाभुकों का सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। वहीँ पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, कार्यपालक सहायक पंचायत स्तर से लाभुकों का बायोमेट्रिक लेकर जीवन प्रमाणीकरण किया जा रहा है तथा रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को प्रत्येक दिन सौंपी जा रही है।(कैमूर: जिले के 30621)
शत प्रतिशत जीवन प्रमाणिकरण का लक्ष्य, चलाया जा रहा अभियान
इस संबंध मे जिला सामाजिक सुरक्षा के असिस्टेंट डायरेक्टर वरीय उप समाहर्ता पम्मी रानी ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत जीवन प्रमाणीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके लिए मिशन मोड़ में कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए पंचायत स्तर पर कार्यपालक सहायक की तैनाती की गई है, जो लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण कर रहे है, इन सभी प्रक्रिया के लिए पंचायत से प्रखंड स्तर के अधिकारियों कोजिम्मेदारी सौंपी गई है तथा मोनिटरिंग के निर्देश दिया गया है प्रत्येक दिन रिपोर्ट तलब किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि जिले में अभी कुल 30621 लाभुकों का जीवन प्रमाणीकरण नही हुआ है।