भभुआ(कैमूर): सोमवार को एलआईसी भवन भभुआ के पास भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने अपनी सात सूत्री मांगों को लेकर पांचवे दिन भी कार्यालय पर दिया धरना जारी है,वहीं सासाराम के एलआईसी अभिकर्ता सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि एक सितंबर से सात सितंबर तक सभी अभिकर्ता धरना पर बने हुए हैं,उन्होंने कहा कि हम लोगों के कमीशन में जो कटौती किया जा रहा है क्योंकि 1956 से जो कटौती किया जा रहा है वो आज तक नहीं बढ़ा,(कार्यालय पर दिया धरना)
लेकिन सभी विभागों में लोगों को सातवां वेतन आठवां वेतन लागू किया जा रहा है लेकिन अभी भी हमारी कमीशन में कटौती किया जा रहा है, इसलिए हम लोग अपनी सात सूत्री मांग को लेकर 1 सितंबर से 7 सितम्बर तक धरना पर बैठे हुए हैं, हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि पालिसी बोनस में वृद्धि किया जाय,अभिकर्ताओं के कमीशन आईआरडीए द्वारा निर्धारित दर से किया जाय,
कैमूर : जिला प्रशासन के असहयोग के चलते कैमूर में विकास कार्य चल रहा पीछे: कृषि मंत्री
ग्रेच्युटी 20 लाख तक लागू किया जाय, सीएलाआइए के लाभ में बृद्धि किया जाय,जीएसटी हटाया जाए,कमीशन की कटौती बंद किया जाय,एंव ग्राहक की सेवा में सुधार हो,ग्राहक की सेवा में सुधार किया जाय,कमिशन कटौती बंद किया जाय,इन्ही सब मांग को लेकर धरना पर अभिकर्ता बने हुए हैं,अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा।