समस्तीपुर: दलसिंहसराय रामाश्रय बालेश्वर महाविद्यालय, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा की अध्यक्षता में एक विधाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दीपनारायण कुमार का स्थानांतरण आर. बी. कालेज, दलसिंहसराय से बी. आर. बी. कालेज, समस्तीपुर हो गया है। उनके सम्मान में शिक्षक संघ, आर. बी. कालेज, दलसिंहसराय की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के प्राध्यापक सह शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ. शकील अख़्तर ने डॉ. कुमार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। प्राध्यापक डॉ. विमल कुमार,(विधाई सह सम्मान समारोह)
Read also : मंडल रेल करमचारियों को किया गया पुरस्कृत
सोहित राम, डॉ. धीरज कुमार पाण्डेय, डॉ. अपूर्व सारस्वत, उदय शंकर विद्यार्थी, डॉ. राजकिशोर, अनूप कुमार, डॉ. महताब आलम खां, अकील अहमद, डॉ. जूही कुमारी, डॉ. पसरुल इस्लाम, डॉ. ज्वाला प्रसाद राय, डॉ.अविनाश कुमार, डॉ. अनिल ठाकुर, डॉ. सुष्मिता सोनी, डॉ. मनोहर कुमार यादव आदि,शिक्षकेतर कर्मचारी, सपना कुमारी, मलय कुमार, प्रभात रंजन, शत्रुघ्न साह, वीरेन्द्र कुमार आदि ने डॉ. कुमार के साथ प्राप्त सानिध्य के सुखद क्षण की अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। मंच संचालन शिक्षक संघ कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक,शिक्षकेतर कर्मचारी एवं दर्जनों छात्र-छात्राओं ने नम आंखों से डॉ. कुमार को विदाई दी।(विधाई सह सम्मान समारोह)