पटना डेस्क: बिहार के राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर मेडिकल चेकअप के लिए राजधानी दिल्ली रवाना हो चुके हैं। जाने से पहले मीडिया द्वारा उनसे पटना एयरपोर्ट पर एक साथ कई सवाल किए गए। जिसका जवाब भी प्रसाद यादव ने बखूबी दिया।
मैरिज ब्यूरो से घर आई थी बहू, शादी के बाद सामने आया रोंगटे खड़ी कर देने वाला मामला!
एक रिपोर्ट के अनुसार लालू यादव ने बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री को बाबा मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि धीरेंद्र शास्त्री कोई बाबा नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा का अब सफाया हो जाएगा। एक दिन पूर्व ही बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को निमंत्रण दिया गया था। हनुमंत कथा के आयोजक खुद राबड़ी आवास निमंत्रण देने पहुंचे थे।
वहीं, तेजस्वी यादव ने भी पिछले दिनों स्पष्ट किया कि वे नौबतपुर नहीं जा रहे हैं। उन्होंने बाबा धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में जाने से इनकार कर दिया। कहा कि बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने नहीं जा रहे हैं। तेजस्विनी बाबा के नियौंते के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह सिर्फ वही पर अपना समय देते है, जहां जनता की भलाई होती है।
इसी के साथ आज तेज प्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह बाबा को नहीं मानते है। बिहार में कृष्ण राज है और वह किसी भी बाबा के सत्संग में नहीं जाने वाला है।