Lalu Prasad Yadav: बिहार से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट ने इन तीनों के अलावा कई लोगों को समन जारी किया है। जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू-राबड़ी-मीसा को समन जारी किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने 15 मार्च को पेश होने का आदेश जारी किया है। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप लगाया गया है। नौकरी के बदले जमीन मामले में कोर्ट ने आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारतीShweta Sharma Hot Video: बोल्डनेस में उर्फी जावेद को टक्कर देती हैं श्वेता शर्मा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विडियो समेत 14 लोगों को समन भेजा है। बता दें कि नौकरी के बदले जमीन मामले की जांच कर रही सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट दाखिल होने के बाद कोर्ट ने कुल 14 लोगों को समन भेजा है।
Lalu Prasad Yadav: कोर्ट ने जारी किया समन
बता दें, लालू प्रसाद यादव अभी कुछ दिन पहले ही सिंगापुर से ऑपरेशन करा कर वापस लौटे हैं और उनकी पटना आने की कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं। लेकिन, वह अभी तक बिहार वापस नहीं लौटे थे। अब जब कोर्ट ने समन जारी कर दिया है, तो लालू को जल्द बिहार आना होगा।